दिल्ली में बिजली और पानी की कथित किल्लत के विरोध में कांग्रेस की मशाल जुलूस के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केवल सम-विषम और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर बोलते हैं लेकिन काम नहीं करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि आप नेता गरीबों के दर्द को लेकर असंवेदनशील हैं।
मोदी और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी के बीच गांधी ने कहा कि दो वर्ष बीत गए..पूरे देश में सूखा पड़ा हुआ है। महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, मार रहे हैं अपने आप को। और यहां पर इंडिया गेट पर दो साल का जश्न मनाया जा रहा है, कार्यक्रम हो रहा है, बॉलीवुड के लोग आए हुए हैं, नाच-गाना हो रहा है।