राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कामकाज में फिसड्डी, नारे गढ़ने में रही अव्वल

शनिवार, 26 मई 2018 (15:09 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर आज प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और दावा किया कि यह सरकार कामकाज में फिसड्डी और नारे गढ़ने में अव्वल रही।
 
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि चार साल का रिपोर्ट कार्ड: कृषि में फेल, विदेश नीति में फेल, ईंधन की कीमतों में फेल और रोजगार सृजन में फेल। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने नारे गढ़ने, खुद के प्रचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। योग में बेहद खराब प्रदर्शन किया है।
 
उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी शानदार जुमलेबाज हैं, जटिल मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी