राहुल गांधी का दावा, पसंद नहीं आया चक्रव्यूह वाला भाषण, पड़ने वाली है ED की रेड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (08:22 IST)
Rahul Gandhi on ED raid : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि 2 में से 1 को संसद में मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया। मेरे घर पर ईडी की रेड पड़ने वाली है। संसद सत्र के बीच राहुल के इस बयान पर बवाल मच सकता है। ALSO READ: चप्पल 10 लाख की हो गई पर बेचेंगे नहीं, चेतराम ने कहा- राहुल गांधी जी हमारे पार्टनर बन गए
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी सूत्रों से मुझे पता चला है कि मेरे यहां ईडी की रेड पड़ने वाली है। मैं खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहा हूं।
 
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट मैं खिलाऊंगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया है।
 
 
उन्होंने कहा था कि कुरुक्षेत्र में हजारों साल पहले 6 लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा था। मैंने थोड़ी रिसर्च की और मुझे पता चला कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह के तौर पर जाना जाता है, जिसका मतलब कमल के आकार से है। चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है. 21वीं सदी में भी एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, जो बिल्कुल कमल की तरह ही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख