कुछ नहीं बचता है! दिल्ली में सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ी बनवाई, घर-परिवार की बात की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (21:11 IST)
Rahul Gandhi got his beard trimmed in a salon: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने मेहनतकश लोगों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।
 
राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सैलून गए और वहां अपनी दाढ़ी कटवाई। उन्होंने सैलून के मालिक अजीत के साथ अपनी बातचीत का एक संक्षिप्त वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया।
<

"कुछ नहीं बचता है!"

अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।

नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई - घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए… pic.twitter.com/1gYGdui2ll

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2024 >
अजीत भाई के 4 शब्द और उनके आंसू : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुछ नहीं बचता है! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।  ALSO READ: प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, राहुल बोले- वायनाड को मिलेंगे 2 सांसद
 
उन्होंने कहा कि आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala