कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी रिजर्व बैंक या वित्त मंत्रालय का विचार नहीं था, बल्कि इसके पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचार था। संघ ने ऐसा करने के लिए नरेन्द्र मोदी पर दबाव डाला था। राहुल गांधी ने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनती है तो जीएसटी नियमों को बदला जाएगा और उन्हें और सरल बनाया जाएगा।