नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भाजपा (BJP) में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और उन्हें लौटकर कांग्रेस में आना होगा। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने यह टिप्पणी भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की।
एक सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि मैंने (ज्योतिरादित्य) सिंधिया से कहा था कि आप मेहनत करिए, एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर हैं।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग लिखकर ले लीजिए, वे (सिंधिया) भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा।
सूत्रों ने बताया कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस बैठक में राहुल गांधी से कहा कि आपसे आग्रह है कि आप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद संभालिए। इस पर वहां मौजूद पदाधिकारियों ने तालियां बजाकर इसका समर्थन किया। सूत्रों का कहना था कि राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के इस आग्रह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।(भाषा)