इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी ने उड़ाया मोदी के फिटनेस वीडियो का मजाक

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2018 (10:42 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो को अजीबोगरीब और  हास्यास्पद करार दिया है। 
 
बुधवार को यहां एक पांचसितारा होटल में आयोजित हुई इफ्तार के दौरान राहुल ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या आपने प्रधानमंत्री का फिटनेस वीडिया देखा है ? यह हास्यास्पद है ... मेरा मतलब कि यह अजीबोगरीब है।'

कांग्रेसी नेता संजय निरूपम ने भी फिटनेस चैलेंज पर एक वीडियो डालने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि उन्होंने वीडियो बनाने में कितने दिन बेकार किए।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्विटर पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ध्यान लगाते, ट्रैक पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह योग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख