बुलेटिन में कहा गया है कि केरल और उत्तरप्रदेश के क्रमशः वायनाड और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के लिए निर्वाचित राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका त्यागपत्र (लोकसभा) अध्यक्ष द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, जो 18 जून से प्रभावी माना जाएगा।
राहुल द्वारा जीती गई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद, निचले सदन में कांग्रेस की सीट संख्या अब 98 हो गई है। वायनाड सीट 18वीं लोकसभा में पहली ऐसी सीट होगी, जहां उपचुनाव कराया जाएगा। अगर प्रियंका उपचुनाव में वायनाड से निर्वाचित होती हैं तो यह पहला मौका होगा जब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, ए तीनों एक साथ संसद में होंगे। सोनिया गांधी अभी राज्यसभा सदस्य हैं।(भाषा)