गांधी ने ट्विटर पर एक पोस्ट संलग्न किया है जिसमें लिखा है कि हर भारतीय को सच जानने का हक है। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि सच लोगों से छुपाना अनिवार्य है और सत्ता में मौजूद लोगों पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए। आरटीआई में प्रस्तावित बदलावों से यह कानून बेकार हो जाएगा। हर भारतीय को इसका विरोध करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह पोस्ट ऐसे समय में किया है, जब सरकार संसद के मौजूदा मानसून सत्र में आरटीआई कानून में बदलाव के लिए विधेयक ला रही है। आरटीआई एक्टिविस्ट भी कानून में संशोधन का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मुख्य सूचना आयुक्त तथा सूचना आयुक्तों का कार्यकाल 5 साल तय है। संशोधन विधेयक में इसे बदलकर उनका कार्यकाल 'जब तक केंद्र सरकार चाहे' करने का प्रस्ताव है। इसी प्रकार का बदलाव राज्य सूचना आयुक्तों के कार्यकाल में भी करने का प्रावधान है।