Rahul Gandhi's question to Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा और महाराष्ट्र की मतदाता (Haryana and Maharashtra) सूची से जुड़े डेटा साझा करने संबंधी निर्वाचन आयोग (EC) के फैसले की सोमवार को सराहना करते हुए इसे पहला अच्छा कदम करार दिया। राहुल ने चुनाव निकाय से अनुरोध किया कि वे उस तय तारीख का ऐलान करे, जब डिजिटल और मशीन द्वारा पठनीय प्रारूप में डेटा सौंपा जाएगा।
'द इंडियन एक्सप्रेस' में प्रकाशित एक लेख में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मैच-फिक्सिंग का आरोप लगाया था और दावा किया था कि यही आगामी बिहार चुनाव में और हर उस जगह होगा, जहां कहीं भी भाजपा हार रही है।(भाषा)