राहुल गांधी का राजनाथ से सवाल, क्या चीनी सैनिकों ने भारतीय इलाके पर कब्जा कर लिया है?

Webdunia
मंगलवार, 9 जून 2020 (10:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उन पर निशाना साधे जाने को लेकर मंगलवार को पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है?
ALSO READ: भारत में चीनी सामानों के बहिष्कार से तिलमिलाया चीन, सोनम वांगचुक पर लगाया उकसाने का आरोप
उन्होंने ट्वीट किया कि अगर रक्षामंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करने का काम पूरा गया हो गया हो तो वे इसका जवाब दे सकते हैं कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है? गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मौजूदा समय में देश की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिलने संबंधी गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सोमवार को उन पर शायराना अंदाज में निशाना साधा था।
 
इस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अंदाज़ में है- 'हाथ' में दर्द हो तो दवा कीजै, 'हाथ' ही जब दर्द हो तो क्या कीजै। उल्लेखनीय है हाथ का पंजा कांग्रेस का चुनाव चिन्ह है।
ALSO READ: जानिए लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ का क्या है कोरोना वायरस से संबंध
राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सोमवार को ट्वीट किया था कि सबको मालूम है 'सीमा' की हकीकत, लेकिन दिल को खुश रखने को 'शाह-यद' ये ख्याल अच्छा है।
 
दरअसल, शाह ने बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रविवार को की गई सभा में कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। अमेरिका और इसराइल के बाद पूरी दुनिया इससे सहमत है कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो वह भारत है।
 
राहुल गांधी एवं कांग्रेस भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध को लेकर पिछले कुछ हफ्ते में सरकार से कई बार सवाल कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने सवाल किया था कि क्या सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई भी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ है? (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख