राहुल गांधी का ट्वीट, वायुसेना के पायलटों को सलाम

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (10:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया। गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।' 
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'वायु सेना के जाबाँज रणबांकुरों को नमन। नभः स्पृशं दीप्तम्।' खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में कई गई है।' 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी