भारत को अगले 10 साल तक मजबूत और स्थायी सरकार की जरूरत-डोभाल
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (19:55 IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परोक्ष रूप से नरेन्द्र मोदी की सत्ता में वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को अगले 10 साल तक मजबूत और स्थायी सरकार की जरूरत है। गठबंधन वाली कमजोर सरकार से देश को नुकसान पहुंचेगा।
डोभाल ने कहा कि अगले कुछ साल तक भारत को निर्णायक सरकार की जरूरत है। भारत सॉफ्ट पॉवर नहीं हो सकता, इसे कठोर फैसले लेने के लिए मजबूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमें बड़ी ताकत बनना है तो देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनना होगा। हो सकता है कठिन फैसले देश के लोगों को कुछ समय के लिए थोड़ा दर्द दें, लेकिन लोकप्रिय फैसलों को देश के जरूरत वाले फैसलों पर प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए।
एनएसए डोभाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करें और भारतीय रणनीतिक हित को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि चीन के सपोर्ट के चलते ही अलीबाबा जैसी कंपनियां इतनी बड़ी बनी हैं।