पुलिस ने इस मामले में लगभग 2000 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पुलिस ने इस मामले में बुधवार को 210 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। जानकारी के मुताबिक 75 लोगों को एर्नाकुलम के ग्रामीण इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि त्रिपुनितुरा से 51 और कोझिकोड से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पलक्कड़, त्रिचूर, कोट्टायम और अलपुझा से भी कुछ गिरफ्तारियों की खबर है।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 17 अक्टूबर को मासिक पूजा के लिए मंदिर को खोला गया था। इस मामले में पूरे केरल में विरोध प्रदर्शन हुए थे। साथ ही पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों, पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पत्रकारों से भी दुर्व्यवहार किया था।