पेगासस मामले में राहुल गांधी का बड़ा हमला, क्या प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मिल रहा था डाटा?

Webdunia
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (17:10 IST)
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन सदस्यीय समिति गठित करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। 
 
राहुल गांधी ने सवाल किया कि क्या पेगासस डाटा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को मिल रहा था? उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश की गई। यह देश की संस्थाओं पर हमला है। इसको लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए। 
ALSO READ: पेगासस जासूसी कांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 3 सदस्यीय कमेटी करेंगी मामले की जांच
उन्होंने कहा कि यह मामला हमने संसद में उठाया था। इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।  
 
राहुल गांधी ने सवाल उठाया था कि क्या पेगासस डाटा किसी और के पास भी है? किन-किन पर पेगासस का इस्तेमाल हुआ? पेगासस डाटा किसके पास जा रहा था।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख