उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रोजगार और आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा था कि आरक्षण रोजगार देने की गारंटी नहीं है, क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं और जब नौकरियां ही नहीं हैं, तो आरक्षण लेकर क्या होगा?
गडकरी ने सवाल किया था, 'मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है, लेकिन नौकरियां नहीं हैं। क्योंकि, बैंक में आईटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं। सरकारी भर्ती रुकी हुई है। ऐसे में रोज़गार कैसे देंगे?'