दिवाली पर राहुल का ट्वीट- काश, सरकार के पास जनता के लिए संवेदनशील दिल होता
बुधवार, 3 नवंबर 2021 (14:36 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि काश, इस सरकार के पास जनता के लिए संवेदनशील दिल होता।
उन्होंने ट्वीट किया, 'दीपावली है। महंगाई चरम पर है। यह व्यंग्य की बात नहीं है। काश, मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।'
दिवाली है।
महंगाई चरम पर है।
व्यंग्य की बात नहीं है।
काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।