नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि 'नोबेल पुरस्कार' से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने भारत में व्यापक बेरोजगारी के बारे में वही बात कही है, जो पार्टी पिछले 2 साल से कह रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे इंकार करते आए हैं।
राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने उस बात की पुष्टि की है जिसे हम पिछले 2 साल से कहते आ रहे हैं। भारत के समक्ष व्यापक बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है। दुर्भाग्यवश हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं, जो लगातार (इससे) इंकार करते रहते हैं। उन्हें इस बात का डर है कि उनके 'अच्छे दिन' को कहीं इससे नुकसान न पहुंचे।