पार्टी ने मंदिर में पूजा कर रहे राहुल गांधी की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। महर्षि वाल्मीकि हिन्दू महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं और विशेष रूप से दलितों के बीच पूजनीय हैं।
महर्षि वाल्मीकि ने रामायण महाकाव्य की रचना की थी। यह महाकाव्य संस्कृत में लिखा गया है जो हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है। अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को वाल्मीकि जयंती के रूप में मनाया जाता है।