हाथरस हादसे पर राहुल गांधी का CM योगी को पत्र, जानिए क्या कहा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 7 जुलाई 2024 (12:04 IST)
Hathras Stampede : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने हादरस दौरे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। राहुल ने शुक्रवार को हाथरस और अलीगढ़ में हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। ALSO READ: राहुल गांधी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, हाथरस, गुजरात और अब मणिपुर की बारी
 
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया।
 
उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की आवश्यकता है।
 
राहुल ने पत्र में कहा है कि जब मैं हाथरस और अलीगढ़ में पीड़ित परिवार से मिला तो उन्होंने बताया कि इस घटना में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता है। ऐसे में इस मामले में उचित और पारदर्शी जांच हो। न्याय की दृष्टि से यह भी जरूरी है कि दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा मिले। ALSO READ: राहुल गांधी की आंखों में आंसू, क्या बोला हाथरस हादसे का पीड़ित?
 
उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई को हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। योगी सरकार ने हादसे की न्यायीक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक और भोले बाबा के मुख्‍य सेवादार देवप्रकाश मधुकर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी