राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव गुरुवार को रेलवे टेंडर मामले में सीबीआई ऑफिस पहुंचे। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी हैं।
इससे पहले सीबीआई ने इस केस में लालू और उनके बेटे तेजस्वी को चार समन भेजा था। लालू से रेलवे के होटल को लीज पर देने के बदले जमीन हासिल करने के मामले में पूछताछ की जानी है।
गौरतबल है कि रांची और पुरी के चाणक्य बीएनआर होटल जोकि रेलवे के हेरिटेज होटल थे। लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए इन होटलों को अपने करीबियों को लीज पर बेच डाला था। ये दोनों होटल अंग्रेजों के जमाने के थे इसीलिए इसका ऐतिहासिक महत्व था पर अब नहीं रहा क्योंकि इन होटल्स को पूरा रेनोवेटेड कर दिया गया है।