नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भारी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद शहर के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
स्थानीय लोगों ने घरों में घुसते बारिश के पानी और पानी भरी हुई सड़कों पर फंसे हुए वाहनों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में सफदरजंग और लोधी रोड मौसम केंद्रों में लगभग 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार और बुधवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पुर्वानुमान जताया था। विभाग के अनुसार इसके बाद बारिश की तीव्रता और वितरण में काफी कमी आने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता से भरी पूरब से आने हवाओं और अरब सागर से दक्षिण-पूर्वी हवाओं का अभिसरण उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर होने की संभावना है। मानसून ट्रफ भी इस ओर से ही गुजर रहा और इन दो कारणों से दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश हुई।
सफदरजंग वेधशाला ने जुलाई में अब तक कुल 127.2 मिमी वर्षा दर्ज की है। रविवार को शहर में भारी बारिश से मची तबाही के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। आईएमडी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में रविवार को 74.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। रिज और लोधी रोड के मौसम केंद्रों में क्रमशः 86 मिमी और 81.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।