पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'कश्मीर में लोगों के घर के बाहर सेना और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहां इंटरनेट, मोबाइल फोन, टेलीविजन सेवाएं बंद हैं...वहां हर चीज बंद है। आज कश्मीर के साथ ऐसा हुआ है, कल विदर्भ के साथ हो सकता है, बाद में मुंबई के साथ भी हो सकता है।'
उन्होंने कहा, 'स्टेनगन लिए हुए लोग कल आपके घरों के बाहर खड़े हो सकते हैं। महाराष्ट्र में भी इंटरनेट, मोबाइल फोन सेवाएं बंद की जा सकती हैं... और आपके बारे में सोचे बगैर महाराष्ट्र को भी जबरन तोड़ा जा सकता है।' उन्होंने कहा कि इस धृष्टता का मूल कारण भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलना है। (भाषा)