नई दिल्ली। नागरिकता विवाद पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को संसद में एक बयान जारी करते हुए कहा कि असम में 30 जुलाई को जारी किया गया NRC का ड्राफ्ट फाइनल नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही। उन्होंने कहा कि NRC में शामिल किए गए लोगों को अपनी बात रखने का एक और मौका मिलेगा।