विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने सोमवार को संगठन की 2 दिवसीय केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस साल के अंत तक अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने इस मामले में गैरजरूरी विलंब होने पर देशव्यापी आंदोलन के भी संकेत देते हुए कहा कि संगठन के एजेंडे में फिलहाल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ही प्राथमिक विषय है।
कुमार ने बताया कि केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में राम मंदिर, गौरक्षा और रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी के मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक में मंदिर मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने का इंतजार करने की अपनी नीति पर कायम रहने का फैसला किया गया।
कुमार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में इस मामले में 6 जुलाई को सुनवाई शुरू होने के बाद हमें उम्मीद है कि अदालत मामले में प्रतिदिन सुनवाई करेगी जिससे जल्द फैसला आ सके। बैठक में केंद्र सरकार से भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन मंत्रालय का गठन करने और रोहिंग्या शरणार्थियों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इन्हें उनके देश भेजने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया।