रामविलास पासवान की LJP का बंटवारा, चाचा-भतीजे की लड़ाई में छिन गया 'बंगला'

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (13:45 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का बंटवारा चुनाव आयोग ने कर दिया है। चिराग पासवान ने जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नाम से नए दल का गठन कर लिया है। वहीं, उनके चाचा पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी नाम आवंटित किया गया है।

चुनाव आयोग ने लोजपा के पूर्व चुनाव चिह्न 'बंगला' को फ्रीज कर दिया है। चिराग की पार्टी को जहां हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है, वहीं पशुपति पारस की पार्टी का चुनाव चिह्न सिलाई मशीन होगा।

उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान की मौत के बाद पार्टी पर कब्जे को लेकर चाचा और भतीजे की लड़ाई खुलकर सामने आ गई थी।

पारस ने भाई दिवंगत रामविलास के बेटे चिराग को लोजपा से अपदस्थ कर दिया था। चुनाव आयोग ने चिराग की पार्टी और चिह्न को स्‍वीकृति दे दी है। हालांकि दोनों में विवाद के चलते आयोग ने एलजेपी के चुनाव चिह्न को पिछले दिनों फ्रीज कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी