Ram Mandir Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में विराजित श्री रामलला श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के चलते विश्राम नहीं कर पा रहे हैं। यह कहना है राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के महासचिव चंपत राय का। दरअसल, 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब के चलते प्रतिदिन 14 घंटे दर्शन करने की व्यवस्था है।
रोज पहुंच रहे हैं लाखों श्रद्धालु : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंदिर के गर्भगृह में रामलला की दिव्य-भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से ही भारत के कोने-कोने से एवं विदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु व रामभक्त आ रहे हैं। प्रतिदिन तीन लाख से अधिक राम भक्त अपने आराध्य श्रीरामलला का दर्शन प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक अनवरत रूप से कर रहे हैं।