अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाने वाले विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई। लुक आउट नोटिस जारी होने पर आव्रजन प्राधिकार को यात्री को विदेश या देश के किसी हिस्से में जाने की अनुमति देने से पहले नोटिस जारी करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना देनी होती है।
अधिकारी ने बताया कि रोशनी लंदन की उड़ान लेने वाली थी। हालांकि, यात्रा के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आव्रजन प्राधिकार द्वारा रोके जाने के बाद रोशनी कपूर को ईडी की जांच में शामिल होने को कहा गया।