विश्व के 100 देशों में फैला जानलेवा Corona Virus, 3652 मौतें और 106,911 संक्रमित
रविवार, 8 मार्च 2020 (23:07 IST)
बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस (Corona virus) दुनिया के 100 देशों में अपने पैर पसार चुका है। कोरोना वायरस से अब तक 3652 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 106,911 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।
वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की संभावना है और इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में कोरोना से अब तक 3097 लोगों की मौत हो गई जबकि 80,695 लोग संक्रमित हुए हैं।
चीन के बाद इटली में यह जानलेवा वायरस अपना कहर बरपा रहा है। इटली में कोरोना के कारण अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5883 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर 194 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6566 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
इटली और ईरान के साथ दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7313 लोग इससे संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों की संख्या ईरान से भी अधिक है।
चीनी नागरिकों की अच्छी-खासी आबादी वाले देश अमेरिका में भी यह गंभीर रूप से फैल चुका है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 213 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना के खतरे से निपटने के लिए रविवार को स्वास्थ्य आपातकाल लागू कर दिया गया।
फ्रांस में कोरोना से अब तक 16, स्पेन में 8, जापान में 6, इराक में 4, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग में 3-3, स्वीट्जरलैंड और ब्रिटेन में 2-2 तथा सैन मैरीनो, अर्जेंटीना, थाइलैंड और ताइवान में 1-1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस बीच हांगकांग से जापान के बंदरगाह पर पहुंचे क्रूज शिप (डायमंड प्रिंसेस) पर भी कोरोना का कहर बरपा। उसमें सवार 696 लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 7 लोगों की मौत हो गई।
फ्रांस में अब तक 949 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जबकि जर्मनी में 795, जापान में 455, स्पेन में 374, स्विट्जरलैंड में 281, ब्रिटेन में 273, नीदरलैंड में 265, बेल्जियम में 200, स्वीडन में 161, सिंगापुर में 150, नॉर्वे में 147, हांगकांग में 114, ऑस्ट्रिया में 99, मलेशिया में 99, ऑस्ट्रेलिया में 74, यूनान में 66, कुवैत में 61, कनाडा में 57 इराक में 54, थाईलैंड में 50, बहरीन में 49, मिस्र में 48, आइसलैंड में 45, ताइवान में 45, संयुक्त अरब अमीरात में 45, भारत में 39 लोग संक्रमित हैं।
डेनमार्क में 31, वियतनाम में 29, सैन मैरीनो में 27, चेक गणतंत्र में 26, लेबनान में 22, क्रूज जहाज (ग्रैंड प्रिंसेस) में 21, इसराइल में 21, ब्राजील, आयरलैंड और फिनलैंड में 19-19, एलजीरिया में 17, ओमान में 16, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में 16, इक्वाडोर में 14, पुर्तगाल, कतर एवं रूस में 13-13, क्रोएशिया और जॉर्जिया में 12-12, सऊदी अरब में 11, एस्तोनिया एवं मकाऊ में 10-10 तथा अर्जेंटीना में 9 लोग संक्रमण का शिकार हैं।
घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को लेकर उच्चतम श्रेणी का आपातकाल घोषित किया हुआ है। पूरे विश्व में कोरोना के संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अब तक 50 हजार लोगों को इससे मुक्ति दिलाई गई है। वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की संभावना है। एक महामारी विज्ञानी ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी अंततः प्रभावित हो सकती है।