राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का रहस्यमयी वीडियो, सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 जून 2024 (19:05 IST)
Modi oath ceremony : राष्ट्रपति भवन में रविवार को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के साथ उनकी कैबिनेट ने भी शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम में करीब 9 हजार मेहमान मौजदू थे। शपथ समारोह का सीधा प्रसारण भी लोगों ने घरों में देखा। अब इसका रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कह रहा है।
 
आखिर क्या है वीडियो में : जब भाजपा सांसद दुर्गा दास उइके ने शपथ ली, तभी मंच के पीछे राष्ट्रपति भवन बिल्डिंग के भीतर एक जानवर चहलकदमी करता दिखाई दिया। इसके अलावा जब सांसद अजय टमटा शपथ ले रहे थे, तब भी जानवर की झलक देखने को मिली। 
<

An animal can be seen, it looks like a big cat or leopard, casually walking in the background, when MP Durga Das was signing papers after taking the oath, at the Rashtrapati Bhavan, in New Delhi.#RashtrapatiBhavan #OathCeremony #BigCat #Leopard #ModiCabinet #DurgaDas pic.twitter.com/7J41bRebtD

— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 10, 2024 >
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। वे वीडियो में दिखाई दे रहे जानवर की सचाई पता करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठा रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बच कैसे यह जानवर आ गया और किसी की नजर इस पर क्यों नहीं गई। 

तेंदुए की सूचना नहीं : दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के अंदर घरेलु कुत्ते और बिल्लियां ही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि गलियारे में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ ही है। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में किसी तेंदुए के देखे जाने की कोई सूचना नहीं है।
 
यूजर ने कहा तेंदुआ ही है : एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘एक्स’ पर कहा कि अभी-अभी राष्ट्रपति भवन में आयोजित नरेन्द्र मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह का यह वायरल वीडियो देखा। वीडियो के अनुसार, एक तेंदुआ आराम से घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। यह बहुत जोखिम भरा है।
<

कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद की गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह एक जंगली जानवर है। ये तथ्य सत्य नहीं हैं, कैमरे में कैद हुआ जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है। कृपया… pic.twitter.com/iDqsjUBYjA

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024 >
क्या कहा पुलिस ने : एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद हमने राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा से पता लगाया कि क्या वह जानवर तेंदुआ था। उन्होंने कहा कि अंदर कोई तेंदुआ नहीं था। राष्ट्रपति भवन के अंदर केवल कुत्ते और बिल्लियां हैं। अटकलों पर विराम लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘ये तथ्य सत्य नहीं हैं, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।’’