गोवा नाम का यह कुत्ता रतन टाटा के बेहद करीब था। टाटा सालों पहले इसे गोवा से लाए थे, जिसके बाद इसका नाम 'गोवा' रखा गया।
ऐसा था टाटा का कुत्तों के लिए प्यार : सादा जीवन, उच्च विचार के सिद्धांत को जीने वाले रतन टाटा ने पूरी उम्र परोपकार को कारोबार से ऊपर रखा। इसी भाव ने उन्हें पशु प्रेमी बना दिया। उनके पशु प्रेम की पराकाष्ठा यह थी कि वो बकिंघम पैलेस से आए न्योते को स्वीकार कर भी नहीं गए क्योंकि उनका पालतू कुत्ता बीमार था। दरअसल, इंग्लैंड के राजा चार्ल्स उन्हें पशु प्रेम के लिए ही सम्मानित करना चाहते थे, लेकिन रतन टाटा ने आखिरी समय पर मीटिंग कैंसिल कर दी। यह किस्सा बिजनेसमैन सुहेल सेठ ने एक वीडियो में बताया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। Edited by Navin Rangiyal