प्रसाद ने सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि राष्ट्रपति सर्वोच्च संवैधानिक पद पर हैं और संसद का हिस्सा हैं। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उनका सम्मान करें। राष्ट्रपतिजी बहुत ही साधारण परिवार से निकलकर आगे बढ़ीं। पिछले 2 वर्षों में वह गरिमा और शालीनता से राष्ट्रपति के पद को नई ऊंचाई दे रही हैं। उनके मुताबिक शायद पहली बार राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी कर किसी बयान का खंडन किया गया है। प्रसाद ने सोनिया गांधी की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि मैं इस टिप्पणी की भर्त्सना करना चाहता हूं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रपतिजी के साथ जो किया गया है, वो नई बात नहीं है। ये इनकी (कांग्रेस) परंपरा में है, यह इनका राजनीतिक डीएनए है। राष्ट्रपति का अपमान इनकी आदत और परंपरा है। प्रसाद ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना का उल्लेख किया और कहा कि हादसे में षड्यंत्र की बू आ रही है तथा जब जांच की रिपोर्ट आएगी तो कुछ लोग शर्मिंदा हो जाएंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भारत 5 सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की सूची में शामिल था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हुई तथा 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई। उन्होंने विपक्षी दलों पर सनातन के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि 'सनातन का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।'(भाषा)