एयर इंडिया नहीं हटाएगी शिवसेना सांसद पर से बैन

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (00:15 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी से दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ पर से एयरइंडिया बैन नहीं हटाएगी। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखकर एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना के लिए खेद व्यक्त किया है और प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया है। 
 
गायकवाड़ ने तेजी से बदले घटनाक्रम के बीच आज राजू को पत्र लिखकर कहा कि मैं उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद जताता हूं, जिस स्तर तक परिस्थितियां पहुंच गईं उसे इस स्तर तक ले जाने की किसी की मंशा नहीं रही होगी। मामले की जांच में वास्तविक घटनाक्रम सामने आ जाएगा जिससे जिम्मेदारी तय हो सकेगी। इस घटना का यह मतलब कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि ऐसी घटना भविष्य में दोबारा हो सकती है।
 
उन्होंने लिखा है कि उनके उड़ान भरने पर प्रतिबंध के कारण वे अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को पूरी तरह नहीं निभा पर रहे हैं। गायकवाड़ ने कहा कि मैं आपसे यह प्रतिबंध समाप्त करने और जांच के माध्यम से घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों को सामने आने देने का आग्रह करता हूं।
 
इससे पहले शिवसेना ने इस मुद्दे को लेकर मुम्बई और पुणे हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के संचालन को बाधित करने की चेतावनी दी थी। उसने यह भी घोषणा की कि गायकवाड के विमान में उड़ान भरने पर लगी रोक नहीं हटाई गई तो वह 10 अप्रैल को होने वाली राजग की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। 
 
गायकवाड ने उस घटना के बाद पहली बार आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया। लोकसभा में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने मुझे बदसलूकी की और मुझे धक्का दिया। इस पर गुस्सा होकर मैंने उन्हें धक्का दिया।  उन्होंने कहा कि 23 मार्च 2017 की उस घटना के लिए मैं दिल्ली आ रहा था। मेरा बिजनेस क्लास का टिकट ता लेकिन मुझे इकोनॉमी सीट में बिठाया गया।
 
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के स्टाफ द्वारा बदतमीजी करने पर उन्होंने एक कर्मचारी को धक्का दिया। उन्होंने कहा कि स्टाफ ने संसद और सांसदों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस मामले में मीडिया ट्रायल की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किया वह आराम से घूम रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं संसद से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सभी विमान कंपनियों ने रोक लगाई है। यहां संसद से हवाई यात्रा पर रोक हटाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि मेरे नाम से कई और लोगों ने टिकट बुक किए और एयरलाइंस कंपनियों ने वह भी टिकट रद्द कर दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया यह भी खबर चला दी कि मेरे टिकट एयरलाइंस कंपनियों ने रद्द कर दिए हैं।
 
क्या बोले विमान मंत्री : गायकवाड़ विवाद पर विमान मंत्री गजपति राजू ने कहा कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। इस पर शिवसेना सांसदों ने जमकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।
 
लोकसभा में शिवसेना सदस्यों ने गुरुवार को नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को उनकी सीट पर ही घेर लिया जब उन्होंने एयर इंडिया-गायकवाड़ विवाद मामले में कहा कि उड़ान में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता। शिवसेना सदस्य इस कदय नाराज हो गए कि केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सदस्यों को राजू का रक्षा कवच बनना पड़ा। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें