ALSO READ: नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में जमा धनराशि में वृद्धि : जेटली
इस सीमा को पिछले महीने रिजर्व बैंक ने बढ़ाते हुए एक दिन में 10,000 रुपए निकालने की छूट दी लेकिन सप्ताह में 24,000 की निकासी की लिमिट को बरकरार रखा था। पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने 1 फरवरी से एटीएम कैश निकासी पर लगी लिमिट को हटा दिया था जिसके चलते बचत खाते के खाताधारक एक बार में एटीएम से 24,000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं।