लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी संस्था 'गौ सेवा' देशभर में 15 दिनों का गौ जाप महायज्ञ करने की तैयारी कर रही है। 31 मार्च से होने वाले इस महायज्ञ को देश के कई मंदिरों में आयोजित किया जाएगा। इस महायज्ञ को करने के पीछे संस्था का उद्देश्य यह है कि इससे लोगों के बीच गायों और उनकी भलाई के लिए जागरुकता फैले।
संघ से जुड़ी इस संस्था ने गाय के गोबर के आठ प्रमुख लाभ और अन्य गाय उत्पादों का प्रचार करने की योजना बनाई है। संस्था के दावों के अनुसार, गाय का दूध पीने से अपराध दर में कमी आती है और गाय के गोबर से निकलने वाले तरल पदार्थ और उसमें तुलसी मिलाकर पिया जाए तो यह प्रसव पीड़ा के दौरान नॉर्मल डिलीवरी कराने में मदद मिलती है।
आरएसएस अखिल भारतीय गौ सेवा अध्यक्ष शंकर लाल ने दावा किया है कि भैंस और जर्सी गायों का दूध पीने से अपराध बढ़ रहा है। उनका कहना है कि भैंस और जर्सी गाय का दूध पीने से गुस्सा पैदा होता है, जिसके कारण व्यक्ति अपना आपा खो देता है और यही अपराध को बढ़ाता है।