कंपनी ने अपने परिचालन राजस्व में 28.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि 13968 करोड़ रुपए थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 10884 करोड़ रुपए थी।
जियो भारत में वायरलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर, होम एंटरटेनमेंट और एंटरप्राइज मार्केट को अपनी एफटीटीएक्स सर्विसेस के साथ परिभाषित करने के लिए भी दृढ़ है, जो बेस्ट इन क्लास कनेक्टिविटी के साथ प्रदान की जा रही हैं। हम लगातार यूजर्स को बेहतरीन डिजिटल कंटेंट और सर्विसेस प्रदान कर रहे हैं।
रिलायंस जियो के ग्राहक आधार में 31 दिसंबर, 2019 को 32.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 37 करोड़ थी और तिमाही के दौरान प्रतिवर्ष औसत राजस्व 128.4 रुपए रहा है।