नई दिल्ली। नई दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने डाटा की कीमत को लेकर अन्य कंपनियों के बीच छिड़े युद्ध को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंपनी आगामी गणतंत्र दिवस से अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रतिदिन एक जीबी और 1.5 जीबी इंटरनेट प्लान पर 500 एमबी अतिरिक्त डाटा की पेशकश कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस की पेशकश पर कंपनी 98 रुपए के प्लान की वैधता 28 दिन कर सकता है जो मौजूदा समय में 14 दिन है। सूत्र ने बताया, कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अपने प्लान में 50 रुपए कम कीमत पर 50% अधिक डाटा देती रहेगी।
इसके तहत एक जीबी प्रतिदिन के सभी मौजूदा प्लान पर ग्राहकों को 1.5 जीबी प्रतिदिन और 1.5 जीबी प्रतिदन के प्लान में दो जीबी प्रतिदिन के हिसाब से डाटा मिलेगा।
जियो की प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल ने हाल ही में 399 रुपए के प्लान की वैधता बढ़ाकर 84 दिन कर दी थी। इस प्लान में ग्राहकों को एक जीबी डाटा प्रतिदिन और असीमित कॉल की सुविधा प्राप्त है। (भाषा)