गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास : यातायात पाबंदी, बारिश ने बढ़ाई लोगों की दिक्कत

मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (17:03 IST)
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के चलते मंगलवार को यातायात पाबंदियों और सर्दी, कोहरा तथा बारिश के कारण मध्य दिल्ली से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई।
 
 
लुटियन दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश और निकासी बंद होने की वजह से पैदल यात्री भी परेशानी का सामना करने से अछूते नहीं रहे, खासतौर पर दफ्तर जाने वाले लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी और वे बारिश में भीगते हुए अपने कार्यालय गए।
 
26 जनवरी को रस्मी परेड का आयोजन सुबह साढ़े नौ बजे विजय चौक पर होगा और परेड राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले के मैदान में समाप्त होगी।

आज के अभ्यास के मद्देनजर, इन सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था, क्योंकि अभ्यास के लिए परेड राजपथ होते हुए इन रास्तों से गुजर रही थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर 26 जनवरी की मध्य रात्रि से दोपहर साढ़े 12 बजे तक प्रवेश और निकासी बंद रहेगी।
 
पटेल चौक और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी सुबह पौने नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बंद रहेगी। ये पाबंदियां आज भी लागू रही थीं।
 
लुटियन दिल्ली के एक कार्यालय में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया, मेरा दफ्तर पटेल चौके के निकट है, लेकिन मेट्रो से निकासी बंद होने की वजह से मुझे राजीव चौक जाना पड़ा और वहां से मैं पैदल अपने दफ्तर आया, लेकिन इस बीच बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी। 
 
एक अन्य यात्री अभिषेक कुमार ने बताया, सुरक्षा अभ्यास की हमें जानकारी थी, लेकिन बारिश और सर्दी के कारण पैदल चलना भी मुसीबत हो गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी