रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक देशभर में रिलायंस के जामनगर प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इस पूरे मामले में खास बात यह है कि ऑक्सीजन के प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टेशन का सुपरविजन रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी स्वयं देख रहे हैं। रिलायंस द्वारा सप्लाई की गई इस ऑक्सीजन से 15 लाख के लगभग कोरोना मरीजों को मदद मिली है।