गणतंत्र दिवस समारोह पर Coronavirus के नए स्ट्रेन का साया

बुधवार, 6 जनवरी 2021 (14:17 IST)
नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन के तेज संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द होने के बाद गणतंत्र दिवस समारोह पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। जॉनसन इस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले थे। 
 
गणतंत्र दिवस समारोह के 20 दिन पहले जॉनसन का दौरा रद्द होने से यह तो निश्चित है कि किसी विदेशी राजनेता को अब आयोजन का मुख्‍य अतिथि बनाना संभव नहीं हो पाएगा। क्योंकि प्रोटोकॉल के चलते इतने कम समय में किसी अन्य देश के नेता को बुलाना मुश्किल है। 
 
दूसरी ओर, भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन के संक्रमण के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में यह भी मांग उठने लगी है कि इस नए खतरे मद्देनजर समारोह को बड़े पैमाने पर नहीं करना चाहिए। 
 
इस बीच, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि गणतंत्र दिवस की ओपन परेड के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान दिल्ली में 150 सेना के जवानों में कोरोनावायरस मिला है। मैं पीएम से इस साल परेड रद्द करने का आग्रह करता हूं।
गणतंत्र दिवस समारोह में सिर्फ तीनों सेनाओं की टुकड़ियां बल्कि देश भर से एनसीसी के कैडेट्‍स एवं कलाकार एवं झांकियां शामिल होते हैं। साथ ही नए स्ट्रेन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पुराने वायरस की तुलना में 70 गुना संक्रामक है। ऐसे में स्वामी की मांग को किसी भी सूरत में अनुचित नहीं कहा जा सकता है। 
 
संभव है सरकार इस नए खतरे के मद्देनजर समारोह का आयोजन तो करे, लेकिन इसे छोटे स्तर तक सीमित कर दे। क्योंकि हिचकोले ले रही अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को देखते हुए भारत एक और लॉकडाउन के लिए तैयार नहीं है। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी