रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए रेपो दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया। रिजर्व बैंक के इस कदम से कर्ज महंगा होगा।
आरबीआई ने 2018-19 की पहली छमाही के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को संशोधित कर 4.8-4.9 प्रतिशत तथा दूसरी छमाही के लिए 4.7 प्रतिशत किया। रिजर्व बैंक ने 2018-19 के लिए जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 7.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल समेत मौद्रिक नीति समिति के सभी छह सदस्यों ने नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि का समर्थन किया। पटेल ने कहा कि 2018-19 के लिए सामान्य मानसून की भविष्यवाणी कृषि क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है।