आरएच300 साउंडिंग रॉकेट प्रक्षेपित

Webdunia
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (00:44 IST)
तिरुवनंतपुरम। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा विकसित आरएच300 साउंडिंग रॉकेट का शुक्रवार रात प्रक्षेपण हुआ।


इस रॉकेट का प्रक्षेपण वायुमंडलीय आंकड़ों को और समृद्ध बनाने के लिए किया गया है। इसका प्रक्षेपण थुंबाइक्वे टोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन ने यहां किया।

वीएसएससी ने बताया कि यह आरएच300 साउंडिंग रॉकेट का 21वां प्रक्षेपण था। वीएसएससीने एक विज्ञप्ति में बताया कि थुंबा का तट रॉकेट के प्रक्षेपित होने से गुंजायमान हो गया था।

टीएमए प्लेलोड द्वारा बने सफेद और नीले रंग के निशान से इंजीनियरों और वैज्ञानिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख