सड़क परिवहन मंत्रालय ने देश में 2016 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बुधवार को यहां जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि देश में हर दिन 1317 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 413 लोगों की मौत हो जाती है। वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2016 में सड़क दुर्घटनाओं में 4.1 प्रतिशत की कमी आई है लेकिन इनमें मरने वालों लोगों की संख्या 3.2 प्रतिशत बढ़ी है।
रिपोर्ट के अनुसार 2016 में 4 लाख 80 हजार 652 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें एक लाख 50 हजार 785 लोगों की मौत हुई और 4 लाख 94 हजार 624 लोग घायल हुए। इन दुर्घटनाओं में मरने वाले 69 हजार 851 लोग 35 साल की उम्र के थे, जो सड़क दुर्घटनाओं में मरे लोगों का 46.3 प्रतिशत है। मृतकों में 18 से 60 साल की उम्र के लोगों की संख्या 83.3 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा, जिनमें स्थानीय सांसद, विधायक और जिला अधिकारी सहित प्रमुख लोग शामिल होंगे।