Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया।
कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है।
निदेशालय ने बताया कि नई शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को भेजे गए समन संख्या चार से आठ का पालन नहीं करने से संबंधित है।
उल्लेखनीय है कि ईडी केजरीवाल के खिलाफ 8 नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन वे नोटिस को अवैध बताते हुए एक बार भी ईडी के समझ पेश नहीं हुए।
8वें नोटिस के बाद सीएम केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में शामिल होंगे।