उज्जैन (मप्र)। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने से विवादों में आए आरएसएस के पदाधिकारी कुंदन चंद्रावत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जबकि संघ ने उसे उज्जैन महानगर सह प्रचार प्रमुख के पद से हटा दिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने बताया, पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कल रात को चन्द्रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। माधव नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
चन्द्रावत ने यहां एक बैठक में माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्याओं का बदला लेने के लिए मुख्यमंत्री पी. विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपए के इनाम की कथित तौर पर घोषणा की थी। इससे देश में एक विवाद छिड़ गया था। हालांकि संघ, माकपा और कांग्रेस ने दो दिन पहले इसकी निंदा की थी।
चंद्रावत को एक वीडियो क्लिप में यह कहते देखा गया था, केरल के मुख्यमंत्री आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं, जो इस देश को आगे ले जाना चाहते हैं। उनका (विजयन) सिर कलम करने वाले व्यक्ति को मैं एक करोड़ रुपए दूंगा, चाहे मुझे अपना मकान ही क्यों ना बेचना पड़े। (भाषा)