जम्मू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने म्यांमार और बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में उनकी मौजूदगी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। आरएसएस के प्रांत संघचालक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) सुचेतसिंह ने कहा कि हम उन्हें शरणार्थी नहीं मानते क्योंकि वे विदेशी हैं और हमारे देश में अवैध तरीके से घुसे।
पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा कि जम्मू में उन्हें बसाने के पीछे क्या इरादा था, यह उन सबको पता है... हम उन्हें सुरक्षा के लिए खतरा मानते हैं और चाहते हैं कि जल्द उन्हें भेजा जाए। दधीचि ने कहा कि राज्य में करीब 300 शाखा हैं और हम कश्मीर घाटी में भी शाखा संचालन के दिन का इंतजार कर रहे हैं। (भाषा)