दरअसल, सर्दी की शुरुआत से ही दिल्लीवासियों को हर साल एयर पॉल्यूशन की भयावह स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस बीच, एलर्जी, खांसी, अस्थमा और तरह-तरह की सांस की बीमारियों से परेशान लोगों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। हालांकि दिल्ली में प्रदूषण से जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, वहां प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष टीमें तैयार की जा रही हैं। इस बीच, केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मुश्किल में है तो जनता, जिसे इस समस्या से निपटने का कोई स्थायी समाधान नहीं दे पा रहा है।