क्या राजेश पायलट ने गिराए थे मिजोरम में बम, सचिन पायलट ने बताया अमित मालवीय के दावे का सच

बुधवार, 16 अगस्त 2023 (08:11 IST)
rajesh pilot mizoram : कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय (amit malviya) के उसे दावे पर पलटवार किया, जिसमें सचिन के पिता राजेश पायलट द्वारा मार्च 1966 में मिजोरम में वायु सेना के पायलट के रूप में बम गिराने का दावा किया गया था।
 
सचिन पायलट ने कहा कि तथ्य और तारीखें गलत हैं, क्योंकि उनके पिता को उस वर्ष अक्टूबर में वाय सेना में नियुक्त किया गया था।
 
मालवीय पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि आपके पास गलत तारीखें, गलत तथ्य हैं...हां, भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे। लेकिन वह 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर, न कि जैसा कि आप दावा कर रहे हैं, पांच मार्च 1966 को मिजोरम पर।
 
पायलट ने ‘एक्स’ पर उनके पिता राजेश पायलट के 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का प्रमाण भी साझा किया।

राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम की राजधानी आइज़वाल पर बम गिराये। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने।

स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को… pic.twitter.com/eXjQ33XUwe

— Amit Malviya (@amitmalviya) August 13, 2023
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मालवीय ने दावा किया था कि राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायु सेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिनसे 5 मार्च, 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल पर बमबारी की गई थी।

मालवीय ने कहा था, 'बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री बने। यह स्पष्ट है कि इंदिरा गांधी ने पुरस्कार के रूप में राजनीति में जगह दी, पूर्वोत्तर में अपने ही लोगों पर हवाई हमले करने वालों को सम्मान दिया।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी