सलमान खान के खिलाफ वारंट

बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (17:46 IST)
मुंबई। बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में जमानतदार बदलने के संबंध में अदालत में हाजिर न होने के कारण सत्र अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलमान खान के वकील ने फरवरी में उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर जमानतदार बदलने की अनुमति मांगी थी जिसकी उन्हें अनुमति अदालत ने दी थी।


उस आदेश का पालन करते हुए सत्र अदालत ने सलमान खान को नोटिस भेजा था और मार्च के प्रथम सप्ताह में पुलिस सलमान खान के घर पर नोटिस लेकर गई थी और पुलिस को बताया गया था कि सलमान दुबई में हैं इसलिए पुलिस कर्मचारी ने नोटिस सलमान के पिता सलीम खान को दे दिया था।

नोटिस देने के बाद सलमान खान या उनका वकील अदालत में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद अदालत ने दूसरा नोटिस जारी किया लेकिन सलमान या उनका वकील इस बार भी अदालत में हाजिर नहीं हुए जिसके कारण अदालत ने सलमान के खिलाफ मंगलवार को जमानती वारंट जारी किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी