मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शनिवार को अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष से मिलकर न सिर्फ सफाई पेश की, बल्कि जाति से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे।
दरअसल, वानखेड़े ने अपने खिलाफ हो रही बयानबाजी की आयोग से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों के बाद आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर के समक्ष अपनी सफाई पेश की साथ ही जाति से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे।
उल्लेखनीय है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक समीर वानखेड़े के खिलाफ आक्रामक हो गए थे। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं। अपने तर्क में मलिक ने समीर का निकाहनामा भी पेश किया था।
वहीं, समीर की पहली पत्नी डॉ. शबाना कुरैशी के पिता डॉ. जाहिद कुरैशी ने सामने आकर कहा था कि यदि समीर हिन्दू होते तो वे अपनी लड़की की शादी कभी भी उनक साथ नहीं करते।